क्या है इंसेफेलाइटिस या दिमागी बुखार, जानिए लक्षण और उपचार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
क्या है इंसेफेलाइटिस या दिमागी बुखार, जानिए लक्षण और उपचार

लखनऊ। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर जिले के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में जापानी बुखार से पीड़ित एक बच्चे मौत हो गई। दिमागी बुखार व मस्तिष्क ज्वर को इंसेफेलाइटिस के नाम से भी जानते हैं। यह बुखार वायरल संक्रमण के कारण होता है। इसका वायरस सुअर और मच्छर के माध्यम लोगों में फैलता है। इस बीमारी का सबसे ज्यादा प्रकोप अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में होता है।

इस तरह फैलता है दिमागी बुखार

जब किसी सुअर को क्यूलेक्स (मच्छरो का एक वंश) मच्छर काटता है तो वह सुअर आरबो वायरस के कारण बुखार से पीड़ित हो जाता है।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जापानी बुखार इंसेफलाइटिस से एक बच्चे की मौत

क्यूलेक्स मच्छर में आरबो नामक वायरस जाता है और ये मच्छर जब किसी व्यक्ति को को काटता है तो वह दिमागी बुखार से पीड़ित हो जाता है। दिमाग बुुखार के कारण व्यक्ति की सोचने, समझने, देखने की क्षमता खत्म हो जाती है।

दिमागी बुखार के यह हैं लक्षण-

  • पीड़ित को अचानक तेज बुखार आना।
  • शरीर कांंपना और लाल चकत्ते हो जाना।
  • हाथ-पैर अकड़ जाना।
  • शरीर में ग्लूकोज और पानी की कमी होना


यह बरतें सावधानियां-

  • बच्चों को पानी की कमी न होने दें और धूप से बचाएं।
  • बच्चे को बाहर की खुली चीज़े खाने से रोके।
  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें और कीटनाशक दवा का छिड़काव करें।
  • बहुत दिनों के रखे फलों और सब्जियों का सेवन नहीं कराएं।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.