‘बुटीक होटल’ बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार देगी प्रोत्साहन: राव

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘बुटीक होटल’ बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार देगी प्रोत्साहन: रावफोटो- इंटरनेट

भोपाल (भाषा)। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से मध्यप्रदेश सरकार केरल की तर्ज पर ‘बुटीक होटल' बनाने के लिए प्रोत्साहन देगी, ताकि अधिक से अधिक लोग प्रदेश के वन्यजीव अभ्यारण्य, धरोहरों एवं धार्मिक रमणीय स्थानों का लुत्फ उठाने के लिए आए।

मध्यप्रदेश पर्यटन आयुक्त एवं सचिव हरि रंजन राव ने बताया, ‘‘हम केरल की तर्ज पर ‘बुटीक होटल' की अवधारणा को प्रोत्साहन देने पर काम कर रहे हैं, ताकि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा सके। हमने इस संबंध में इससे जुडे़ विभिन्न पक्षों से चर्चा भी शुरु कर दी है और जल्द ही इसके लिए हम निविदा निकालेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘बुटीक होटल खोलने के लिए पर्यटन से जुडे़ विभिन्न लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है। बुटीक होटल बनाने के लिए अपनी रुचि दिखाने से पहले इन लोगों ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा भी किया, जिनमें हनुवंतिया, मढई एवं कान्हा राष्ट्रीय उद्यान शामिल हैं।''

राव ने बताया कि इन लोगों ने इस प्रस्तावित निविदा की प्रक्रिया का स्वागत किया है और इसमें भाग लेने की अपनी इच्छा जताई है।

उन्होंने कहा कि हमारे इस कदम से प्रदेश में रोजगार का सृजन भी काफी तादात में होगा।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.