अमेरिका के चर्च में फायरिंग: हमलावर ने प्रार्थना के दौरान बरसाईं गोलियां, 27 की मौत

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
अमेरिका के चर्च में फायरिंग: हमलावर ने प्रार्थना के दौरान बरसाईं गोलियां, 27 की मौतअमेरिका के #Texas में एक चर्च पर हमला, 26 लोगों की मौत

टेक्सास। अमेरिका के सदरलैंड स्प्रिंग में रविवार सुबह 11.30 बजे (भारतीय समय रात करीब 12 बजे) एक बंदूकधारी ने चर्च में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में 26 लोग मारे गए, जबकि 24 जख्मी हैं। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल ये साफ नहीं है कि यह आतंकी हमला है या किसी सिरफिरे की करतूत। पुलिस ने 26 साल के हमलावर को मार गिराने का दावा किया है। बता दें कि 1 अक्टूबर को भी लास वेगास में हुई फायरिंग में 58 लोग मारे गए थे। अमेरिका में 36 दिन बाद मास शूटिंग की यह दूसरी घटना हुई।

चश्मदीदों के मुताबिक, जब हमलावर चर्च में घुसा, तब रविवार की प्रेयर के लिए 50 से ज्यादा लोग मौजूद थे। पुलिस ने हमलावर को मार गिराने का दावा किया है। एक टीवी चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि हमले के बाद भारी संख्या में सिक्युरिटी फोर्स के जवानों ने इलाके को घेर लिया। दो हेलिकॉप्टर भी चर्च के ऊपर उड़ते देखे गए। सैन एंटोनियो से 48 किमी दूर स्थित सदरलैंड स्प्रिंग्स की आबादी 400 है।

करीब 50 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी

चर्च से कुछ स्थित एक दुकान के मालिक ने बताया, ''सुबह सब कुछ ठीक था, अचानक चर्च से गोलियों की आवाज आने लगी। करीब 50 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी।'' वहीं, सदरलैंड काउंटी के शेरिफ अल्बर्ट गेम्ज ने बताया कि हमलावर सेमी ऑटोमैटिक गन लिए था।

ट्रम्प ने जापान से ट्वीट कर दुख शोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, ''मैं जापान से हालात पर नजर रख रहा हूं। एफबीआई और बाकी जांच एजेंसियां मौके पर हैं।''

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ट्वीट कर जताया दुख

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर मृतक परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, 'हम सदरलैंड स्प्रिंग्स (चर्च) के इस कायराना हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।'

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.