डेलावेयर ने अप्रैल को ‘सिख जागरुकता एवं आभार माह’ घोषित किया

Shweta TiwariShweta Tiwari   17 March 2017 3:55 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
डेलावेयर ने अप्रैल को ‘सिख जागरुकता एवं आभार माह’ घोषित कियासिख जागरुकता एवं आभार माह घोषित करने से संबंधी प्रस्ताव पारित

डेलावेयर (भाषा)। अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय खासकर सिखों के खिलाफ बढ़ती घृणा अपराध की घटनाओं के बीच डेलावेयर स्टेट असेंबली ने अप्रैल को ‘‘सिख जागरुकता एवं आभार माह'' घोषित करने संबंधी प्रस्ताव पारित कर दिया।

इस बाबत प्रस्ताव स्टेट असेंबली के दोनों चैंबरों- सीनेट और प्रतिनिधि सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। भारतीय-अमेरिकी समुदाय को हर संभव सहायता का आश्वासन देने वाले स्टेट गवर्नर जॉन कार्ने ने इस कदम का स्वागत किया। वह समुदाय के लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं।

डेलावेयर के गवर्नर ने कहा, ‘‘इस तरह के हमले या उपद्रव पूरी तरह अस्वीकार्य है।'' सीनेटर ब्राउन टाउनसेंड द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि धार्मिक मान्यताओं के आधार पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ घृणा अपराधों की भर्त्सना करने में डेलावेयर सिख समुदाय के साथ खडा़ है।

          

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.