भीम ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जानिए इससे जुड़ी बातें

Shefali SrivastavaShefali Srivastava   3 Jan 2017 5:06 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भीम ऐप के जरिए आसानी से कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जानिए इससे जुड़ी बातें30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने लॉन्च की थी भीम ऐप।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार यानी 30 दिसबंर को यूपीआई (यूनाईटेड पेमेंट इंटरफेस) आधारित पेमेंट ऐप भीम ( भारत इंटरफेस फॉर मनी या Bharat Interface for Money) लॉन्च की। कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने इस ऐप को शुरू किया है। इसके जरिए डिजिटल भुगतान किया जा सकता है।

इसके बारे में एक इंटरव्यू में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि यह ऐप पांच दिनों के अंदर तीन मिलियन (30 लाख) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, इससे अब तक पांच लाख से भी ज्यादा बार ट्रांजेक्शन किया जा चुका है।

अमिताभ कांत ने यह भी बताया कि आने वाले 10 दिनों में यह ऐप iOS पर भी उपलब्ध होगी, साथ ही इसी समयांतराल में ऐप के बहुभाषी वर्जन भी पेश किए जाएंगे। अभी यह ऐप केवल एंड्रॉइड वर्जन पर उपलब्ध है।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

  • ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • प्ले स्टोर पर bhim national payment डालकर सर्च कर सकते हैं।
  • ऐप डाउनलोड करें और स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप को ओपन करके अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

ऐसे करें भीम ऐप (BHIM App) का इस्तेमाल

  • ऐप को ओपन करें और पासवर्ड सेट करें
  • यहां आपको send, request, scan & Pay के विकल्प दिखाई देंगे।
  • Send पर क्लिक करें और जिसे पैसे भेजने है उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें व Verify करें।
  • अगली स्लाइड में अमाउंड और रिमार्क डालें व PAY पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UPI पिन डालते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा
  • यदि आपका UPI पैसे भेजने के लिए सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करें और UPI पिनकोड जनरेट करें।
  • इंटरनेट नहीं होने पर फोन से USSD कोड *99# डायल करके भी इस ऐप को ऑपरेट किया जा सकता है

ऐप के बारे में

  • भीम का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल बैंकिंग की जरूरत नहीं है। इसके इस्तेमाल के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है और आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। भीम ऐप से भुगतान करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं भरना पड़ता। हालांकि बैंक अपने यूपीआई या आईएमपीएस ट्रांस्फर फीस के चार्जेस ले सकता है।
  • ऐप के जरिए एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए की ही ट्रांजेक्शन की जा सकती है। वहीं, 24 घंटे में यह लिमिट 20 हजार रुपए है।
  • भीम ऐप को दिल्ली स्थित एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी lucideus tech हैंडल करती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसे हैंडल और इसकी सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए करीब दर्जन भर लोगों की टीम है। इस ऐप को नेशनल पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित किया गया है।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.