इराक: हवाई हमलों में मारा गया ISIS का डिप्टी कमांडर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
इराक: हवाई हमलों में मारा गया ISIS का डिप्टी कमांडरहाल ही में सीरिया में एयरफोर्स ने कई हवाई हमले किए थे।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खूंखार माने जाने वाले आतंकी संगठन ISIS के डिप्टी कमांडर अयाद अल-जुमाइली उर्फ़ अबू याहया के मारे जाने की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पश्चिमी इराक में इराकी सुरक्षा बल द्वारा अन्य देशों की मदद से किए जा रहे हवाई हमलों में आईएस का नंबर-2 आतंकी अयाद अल-जुमाइली ढेर हो गया। उल्लेखनीय है कि अबू याहया आईएस के वॉर मिनिस्टर की जिम्मेदारी निभाता था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

इराक के सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक, हाल ही में सीरिया में एयरफोर्स ने कई हवाई हमले किए थे। इसमें सीरिया की सीमा स्थित अल-कइम इलाके में अबू याहया की मौत हो गई। हालांकि अमेरिका के नेतृत्व वाले आईएस विरोधी गठबंधन ने अबू याहया के मारे जाने की पुष्टि अभी नहीं की है। बताया जाता है कि आईएस की यही यूनिट संगठन से इत्तेफाक नहीं रखने वाले लोगों की सरेआम हत्या, बलात्कार जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देती है। ये सीधे संगठन के सरगना अबू बकर अल-बगदादी को रिपोर्ट करती है।

मारे गए आईएस के डिप्टी कमांडर के बारे में कहा जाता है कि वह 2003 में आतंकी संगठनों से जुड़ने से पहले सद्दाम हुसैन के शासन में बतौर इंटेलीजेंस अफसर इराकी सेना में काम करता था। गौरतलब है कि इराकी सुरक्षा बल अन्य देशों की मदद से आईएस आईएस के कब्जे वाले मोसुल शहर पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। इन्हीं हमलों में डिप्टी कमांडर जुमाइली मारा गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.