भारत को पहला निजी उपग्रह दिलाने पर इसरो का करार 

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
भारत को पहला निजी उपग्रह दिलाने पर इसरो का करार पहली बार इसरो कई करोड़ रुपए के उपग्रह को बनाने के लिए निजी क्षेत्र की मदद ले रहा।

बेंगलूरु (भाषा)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक बेहद सुरक्षित और साफ कमरे में एक नई किस्म की जुगलबंदी बन रही है। निजी क्षेत्र के दल यहां सरकारी इंजीनियरों के साथ मिलकर एक ऐसा उपग्रह बनाने का काम कर रहे हैं, जो जल्दी ही आसमान में स्थापित किया जाएगा।

यह पहली बार है, जब भारतीय अंतरिक्षीय प्रतिष्ठान कई करोड़ रुपए के उपग्रह को बनाने के लिए निजी क्षेत्र के उद्योग की मदद ले रहा है। उपग्रह निर्माण की गति के साथ तालमेल बैठा पाने में मुश्किलों के चलते अब इसरो ने इस अंतर को पाटने के लिए निजी उद्योग को इसमें शामिल कर लिया है। अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज, बेंगलूरु के नेतृत्व वाले एक संघ को भारत के नेविगेशन तंत्र के लिए दो पूर्ण उपग्रह बनाने का काम दिया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

लगभग 150 मिशन और तीन दशक तक के अंतरिक्षीय कार्य के बाद अब इसरो एक अभूतपूर्व अभियान पर काम कर रहा है। अब वह एक पूर्ण नेविगेशन उपग्रह बनाने के लिए निजी क्षेत्र से हाथ मिला रहा है। इसके लिए बेंगलूरु के एक हाईटेक रक्षा उपकरण आपूर्तिकर्ता अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज को पहले निजी उद्योग के तौर पर चुना गया है और इसरो के लिए दो पूर्ण उपग्रह बनाने का काम सौंपा गया है।

अगले छह माह में उड़ान के लिए तैयार उपग्रह बनाने के लिए 70 इंजीनियरों का दल कड़ी मेहनत कर रहा है।भारत को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन्स (ईवीएम) की पहली खेप दिलाने में मदद करने वाले कर्नल एच एस शंकर इस संघ का नेतृत्व कर रहे हैं और निर्माण प्रक्रिया पर कडी नजर रख रहे हैं। अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शंकर ने कहा, ‘‘उपग्रह को जोड़ने और उसके परीक्षण करने का काम अपने हाथ में लेना किसी भी भारतीय कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण काम है, वह भी तब जबकि ऐसा भारत में पहली बार हो रहा है।’’

कक्षा में सात उपग्रहों की मौजूदगी के साथ नाविक या स्वदेशी जीपीएस प्रणाली आज पूरी तरह सक्रिय है। लेकिन एहतिहात के तौर पर इसरो को जमीन पर दो अतिरिक्त उपग्रह चाहिए, जिन्हें किसी गड़बड़ी की स्थिति में जल्दी से प्रक्षेपित किया जा सके। अंतरिक्षीय पर्यावरण की स्थितियां बेहद खराब हैं और अच्छी तरह से परीक्षण न किया गया हो तो प्रक्षेपणों की विफलता तय है। इन स्थितियों में अंतरिक्षीय अभियान बेहद जोखिमपूर्ण हैं।

अन्नादुरई का मानना हे कि इसरो निजी क्षेत्र पर निर्भर करके कोई जोखिम नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई जोखिम है। हम अब तक जो कुछ कर चुके हैं, यह उससे आगे बढने के लिए एक सुधार है। यदि आप नाविक उपग्रह समूह को देखें तो पाएंगे कि पहले उपग्रह के अलावा शेष सभी उपग्रहों में लगे 95 प्रतिशत से अधिक के तंत्र इस उद्योग से ही आए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान में भी यही किया जा रहा है। पहले अतिरिक्त आईआरएनएसएस उपग्रह के लिए हम निजी दल के साथ मिलकर काम करेंगे। लगभग 70 युवा इंजीनियर हैं जो यह देखंेगे कि हम क्या कर रहे हैं। तब उपग्रह निर्माण के अंत में निजी दल एक दस्तावेज लेकर आएगा कि उन्होंने क्या समझा और वे दूसरा उपग्रह किस तरह बनाएंगे। इस दस्तावेज की जांच इसरो का गुणवत्ता आश्वासन दल करेगा।’’

इसरो के दल से मंजूरी मिल जाने पर और निजी दल के वाकई प्रशिक्षित होने एवं जरुरी कौशलों से लैस होने का यकीन हो जाने पर ही दूसरे उपग्रह का निर्माण उन्हें खुद करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम एकसाथ मिलकर सफल हो सकेंगे क्योंकि वे हमारी निगरानी में सीख रहे हंै। तो एकबार वे इस तरह एक या दो उपग्रहों पर काम शुरु कर दें, फिर वे अपने आप बाद में उपग्रह बना पाएंगे।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.