सावधान : एशिया में ‘सुपर मलेरिया’ पसार रहा पांव, भारत के लिए नया खतरा, जारी हुई चेतावनी

Karan Pal SinghKaran Pal Singh   24 Sep 2017 8:50 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सावधान : एशिया में ‘सुपर मलेरिया’ पसार रहा पांव, भारत के लिए  नया खतरा,  जारी हुई चेतावनीप्रतीकात्मक फाटो

नई दिल्ली। सरकार ने अगले 10 सालों में भारत को मलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन सरकार और देशवासियों के सामने एक नई चुनौती बनकर आ सकता है 'सुपर मलेरिया'। इन दिनों दक्षिण एशियाई देशों में इस सुपर मलेरिया तेजी से फैल रहा है, जो वहां कि सरकारों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे में आने वाले समय में इसका रुख भारत की ओर हो सकता है, जो भारत सरकार के लक्ष्य के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।

वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

दक्षिणपूर्व एशिया में 'सुपर मलेरिया' के प्रसार के मद्देनजर वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी करते हुए इसे विश्व के लिए खतरा बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेरिया परजीवी के इस खतरनाक प्रारूप को मौजूदा मलेरिया रोधी दवाओं से खत्म नहीं किया जा सकता। इसे सुपर मलेरिया कहा जा रहा है।

कई देशों में पसार चुका है पांव

यह 2007 में कम्बोडिया में सबसे पहले सामने आया, लेकिन बाद में इसने थाईलैंड के कई हिस्सों, लाओस और दक्षिणी वियतनाम में अपने पैर पसार लिए हैं। मलेरिया रोधी दवाओं के बेअसर होने की वजह से यह बेहद खतरनाक माना जा रहा है।

लाइलाज होता जा रहा है सुपर मलेरिया का बढ़ता हुआ खतरा

बैंकाक में ऑक्सफोर्ड ट्रॉपिकल मेडिसिन रिसर्च यूनिट की टीम ने कहा कि मलेरिया का बढ़ता हुआ खतरा लाइलाज होता जा रहा है। इकाई के प्रमुख प्रोफेसर अरजान डोंडोर्प ने बीबीसी को बताया, ‘हमें लगता है कि यह एक गंभीर खतरा है। यह चिंताजनक है कि यह खतरा पूरे क्षेत्र में इतनी तेजी से फैलता जा रहा है और हमें डर है कि यह आगे अफ्रीका तक फैल सकता है।’ द लान्सेट इनफेक्सियस डिजीज नामक पत्रिका में प्रकाशित एक पत्र में शोधकर्ताओं ने इसे 'हाल की भयानक घटना' बताया है, जिस पर आर्टेमिसिनिन दवा का असर नहीं होता है।

ये भी पढ़ें- डाक्टरों की सलाह- बारिश के सीजन में डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

हर साल 21.2 करोड़ लोगों की हो रही मौत

बीबीसी ने बताया कि करीब हर साल 21.2 करोड़ लोग मलेरिया से संक्रमित होते हैं। यह एक परजीवी के कारण होता है, जो खून चूसने वाले मच्छरों से फैलता है और बच्चों की मौत का प्रमुख कारण है। मलेरिया के इलाज के लिए पहला विकल्प पेरिफेक्वाइन के साथ आर्टिमिसिनिन का संयोजन है। जैसा कि अब आर्टेमिसिनिन कम प्रभावी हो गया है, परजीवी पर अब पीयरेक्वाइन का असर नहीं होता है। पत्र में कहा गया है कि अब 'असफलता की दर खतरनाक' स्तर पर पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें:- बिना ब्लड टेस्ट रिपोर्ट देखे सिर्फ लक्षणों के आधार पर डॉक्टर मलेरिया बताएं तो होशियार हो जाएं

सुपर मलेरिया का इलाज हो रहा असफल

डोंडोर्प ने कहा कि वियतनाम में सुपर मलेरिया का एक-तिहाई इलाज असफल रहा है, जबकि कंबोडिया के कुछ क्षेत्रों में असफलता की दर 60 प्रतिशत के करीब है। अफ्रीका में दवाओं का प्रतिरोध अर्नथकारी होगा, जहां मलेरिया के सभी 92 प्रतिशत मामले सामने आने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:
मच्छरों से महाभारत : डेंगू, मलेरिया और जेई फैलाने वाले मच्छरों के खिलाफ गांव कनेक्शन फाउंडेशन की मुहिम

ये भी पढ़ें:- मलेरिया से बचकर रहना है तो अपने आस-पास रखें सफाई

ये भी पढ़ें: ये है सबसे बड़ा आतंकवादी, दुनिया का सबसे ख़तरनाक क़ातिल

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.