‘बैंडिट क्वीन’ बनाने वाले शेखर कपूर ब्रूस ली के जीवन पर बनाएंगे फिल्म ‘लिटिल ड्रैगन’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
‘बैंडिट क्वीन’ बनाने वाले  शेखर कपूर ब्रूस ली के जीवन पर बनाएंगे फिल्म ‘लिटिल ड्रैगन’भारतीय फिल्म निर्माता शेखर कपूर।

लॉस एंजिल्स (भाषा)। ‘एलिजाबेथ' और ‘एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' के बाद भारतीय फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ब्रूस ली के शुरूआती जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘लिटिल ड्रैगन' के सह-लेखन और निर्देशन के लिए हस्ताक्षर किया है। हॉलीवुड की ताजा खबरों के अनुसार फिल्म को चीनी निवेशकों का समर्थन मिला है और यह फिल्म 1950 के दशक में हांगकांग में दिग्गज मार्शल आर्ट्स मास्टर के शुरुआती जीवन और उनके रोमांच के बारे में परतें खोलेगी।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दिग्गज हॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर मैरी वेर्न्यू दुनियाभर में ली के किरदार को निभाने के लिए किशोर अभिनेता की खोज कर रहे है। फिल्म का सह-लेखन और निर्देशन ली की बेटी शैनन ली द्वारा किया जायेगा, जोकि ब्रूस ली परिवार की कंपनी की एक शाखा ब्रूस ली एंटरटेनमेंट चलाती है। उनके परिवार की यह कंपनी एक समय मशहूर अभिनेता रहे ली की विरासत और उनके विचारों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए समर्पित है।

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट थे शेखर कपूर

कपूर ने एक बयान में बताया ‘‘यह फिल्म ब्रूस ली की समकालीन दुनिया में बनायी जाएगी, जो उस समय के सबसे मशहूर और प्रतिभाशाली मार्शल आर्ट्स मास्टर के जीवन को चरितार्थ कर सके। उन्होंने कहा कि यह उनकी बहुआयामी प्रतीभा का परिणाम है कि अब उन्हें एक दार्शनिक के रूप में भी जाना जाता है।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.