लोकसभा चुनाव 2019: पंजाब और बंगाल में झड़प के बीच मतदान जारी, 3 बजे तक 51 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेगा
गाँव कनेक्शन 19 May 2019 10:57 AM GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिये देश के विभिन्न राज्यों की 59 सीटों पर सातवें और अंतिम चरण के मतदान में रविवार दोपहर तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल और पंजाब में हिंसक झड़पों, कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में खराबी और चुनाव के बहष्किार की खबरें मिली हैं।
लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 918 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेगा। सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पंजाब की सभी 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान हो रहा है।
Dhar: People of Bhil tribe in Dhal village turn out in large numbers to vote for #LokSabhaElections2019; say, "we have come to vote as we have to select a government. We have a lot of issues like road, water, employment. We are voting for development". #MadhyaPradesh pic.twitter.com/mwUFrxHZSl
— ANI (@ANI) May 19, 2019
अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए दोपहर 1 बजे तक करीब 36.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने कहा कि वाराणसी में लगभग 23.10 प्रतिशत जबकि गोरखपुर में 23.62 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत मतदान महाराजगंज में हुआ है जबकि रॉबर्ट्सगंज में सबसे कम 20.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
51.95% voter turnout recorded till 3 pm: Bihar-46.66%, Himachal Pradesh- 49.43%, Madhya Pradesh-57.27%, Punjab-48.18%, Uttar Pradesh-46.07%, West Bengal- 63.58%, Jharkhand-64.81%, Chandigarh-50.24% in #Phase7 of #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/8zRIdDYmRV
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा सीटों पर 1.49 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से करीब 32 प्रतिशत मतदाताओं ने सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां हिंसक घटनाओं की भी खबरें मिली हैं। उत्तर कोलकाता से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा के अनुसार क्षेत्र में दोपहर के समय गिरीश पार्क के निकट देसी बम फेंका गया।
Bathinda: One injured following clashes in two groups outside polling booth number 122 in Talwandi Sabo; police say, "poll violence took place here, one person opened fire. We've recorded statements and registered a case. Polling has resumed". #Punjab #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/L95EDKkSei
— ANI (@ANI) May 19, 2019
पुलिस ने हालांकि कहा कि इलाके में पटाखे छोड़े गए हैं और मतदान शांतिपूर्वक जारी है। कोलकाता दक्षिण में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतदान केन्द्र में प्रवेश से रोका गया। कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों से छिटपुट झड़प की खबरें मिली हैं। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि केन्द्रीय बलों द्वारा मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं को डराया जा रहा है। डायमंड हार्बर सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलांजन राय ने आरोप लगाया कि बजबज इलाके में उनकी कार में तोड़फोड़ की गई।
#WATCH Kakoli Ghosh Dastidar, Trinamool Congress (TMC) MP from Barasat & candidate from the same constituency, argues with a security personnel at a polling booth in Barasat. #WestBengal #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/okBovGxXU4
— ANI (@ANI) May 19, 2019
वहीं पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 31 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक करीब 22.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह लुधियाना, समाना और मोगा सहित कई जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खामी की खबरें मिलीं।
More Stories