#स्वयंफेस्टिवल : पेपर कटिंग से सीख सकते हैं घर बैठे सिलाई
Rishi Mishra 8 Dec 2016 4:41 PM GMT

स्वयं डेस्क
कम्यूनिटी जर्नलिस्टः वीरेंद्र शुक्ला
बाराबंकी। गाँव कनेक्शन स्वयं फेस्टिवल कार्यक्रम के तहत भगौली तीर्थ फतेहपुर स्थित विवेकानंद इण्टर कॉलेज में छात्राओं को घर बैठे सिलाई सीखने के सहज तरीके बताए गए। प्रशिक्षिका सोम्या तिवारी ने अपने सिलाई कढ़ाई के हुनर को छात्राओँ से साझा किया और उन्हें इसकी उपयोगिता के बारे में बताया।
सोम्या तिवारी ने छात्राओं को हुनरमंद बनाने के प्रयास से लगभग 200 छात्राओं को सिलाई कढ़ाई का गुर सिखाया। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ वे अपने जीवन में रोजगार का विकल्प भी तलाश सकती हैं। प्रशिक्षिका ने महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। अब तक 400 महिलाओं को अपने इस गुर से उन्होंने रोजगार के अवसर भी दिलवाए। सौम्या ने छात्राओं को सिलाई कढ़ाई की टिप्स और विशेष जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कक्षा आठ से लेकर 12वीं तक की छात्राओं ने इसमें भाग लिया। प्रशिक्षिका ने पेपर कटिंग के जरिए ब्लाउज, कुर्ता, कमीज, सूट सलवार आदि बनाना बताया। छात्राओं ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए इसमें दिलचस्पी दिखाई। शिक्षा के साथ छात्राऐं सिलाई को अपने रोजगार का साधन बना सकती हैं, इस बारे में उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि घर पर ही बैठकर लड़कियां पेपर या अखबार के उपयोग से कटिंग करके सिलाई की बेसिक शिक्षा ले सकती हैं और इस तरह कुछ दिनों में वे इसमें निपुण हो सकती हैं। प्रशिक्षिका ने मौके पर ही पेपर कटिंग करके कपड़े सिलकर दिखाए।
More Stories