एयरटेल प्रीपेड यूज़र्स के लिए अच्छी ख़बर, 50% डेटा मिलेगा वापस
गाँव कनेक्शन 17 July 2016 5:30 AM GMT

लखनऊ। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम का नाम happy hour है। इसके तहत यूजर्स को सुबह तीन बजे से पांच बजे के बीच कंटेंट डाउनलोड में इस्तेमाल डेटा का 50 फीसदी वापस मिल सकेगा। ये डेटा हर रोज सुबह छह बजे के बाद अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
अगर यूजर ने 50MB का वीडियो डाउनलोड के लिए शेड्यूल किया है तो 50MB उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। ऐप डेवलेपर्स एयरटेल Happy Hours के साथ जुड़कर कर अपने यूजर्स को डाउनलोड के लिए ऑटोमेटिक शेड्यूल का ऑप्शन दे सकेंगे। यूजर्स यूट्यूब में ऑफलाइन ऑप्शन चुनकर 'save over night with happy hours' आप्शन चुनकर सुबह तीन से पांच बजे तक वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे।
भारती एयरटेल के डायरेक्ट र ऑपरेशंस अजय पुरी के मुताबिक, ''happy hours एयरटेल की एक और खोज है। ये डेवलपर्स और कस्टमर्स, दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां कस्टमर को सुविधा और अपने पैसे की वैल्यू मिलेगी, वहीं डेवलपर्स भी इन-ऐप कंटेट को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। हम सभी ऐप डेवलपर्स को इस नए और अनोखे प्रोडक्ट से जुड़ने का न्योता देते हैं।''
More Stories