पीयूष मिश्रा का सबसे बेबाक और दिल को छू जाने वाला इंटरव्यू …
गाँव कनेक्शन 7 Dec 2019 8:10 AM GMT
कवि, गीतकार, गायक, स्क्रिप्ट राइटर और लेखक पीयूष मिश्रा Piyush Mishra कहते हैं, मानते हैं कि एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें लगता है वो भगत सिंह से बात करते हैं। गुलाल और, लेजेंड्स आफ भगत सिंह जैसी फिल्मों के लेखक पीयूष मिश्रा के मुताबिक वो 57 साल की उम्र में वो जो चाहते थे उससे ज्यादा पा चुके हैं। देश में अपनी तरह के पहले शो द स्लो इंटरव्यू में पीयूष मिश्रा ने नीलेश मिसरा Neelesh misra के साथ खास इंटरव्यू (The slow interview ) में अपनी जिंदगी, फिल्में, गीत, किस्से कहानियों से लेकर शराब की लत तक के बारे में खुलकर बात की.. देखिए वीडियो
Next Story
More Stories