सावन के महीने में ही क्यों गाई जाती है कजरी

सावन आते ही गाँवों में झूले पड़ जाते हैं और गाया जाता है लोकगीत कजरी। आख़िर सावन में ही क्यों कजरी गाई जाती है और कितने तरह की कजरी होती है चलिए जानते हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo

सावन के महीने में जब चारों ओर हरियाली छा जाती है, गाँवों में झूले पड़ जाते हैं और इस ख़ास मौके पर सुनाई देने लगती है कजरी लोकगीत की धुन।

कजरी ज़्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के गाँवों में गाई जाती है, इसमें एक मिर्जापुर कजरी है तो दूसरी बनारसी कजरी। सावन के महीने में जब बेटियाँ अपने मायके आती हैं अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं तब इसे गाती हैं।

सावन के गीत काफ़ी पुराने समय से प्रचलित हैं, अमीर ख़ुसरो की मशहूर रचना है- 'अम्मा मेरे बाबा को भेजो जी कि सावन आया' इस रचना में एक बेटी अपने अम्मा से सावन के महीने में मायके बुलाने की बात कर रही है। वहीं भारत के आख़िरी मुग़ल बादशाह बहादुर शाह ज़फर की भी एक रचना है- 'झूला किन डारो रे अमरैया'

ऐसा नहीं है कि लोकगीत की ये विधा एक क्षेत्र तक सिमट कर रह गई हो, बहुत सारे प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक भी कजरी गाते हैं। लोकगायिका और संगीत गुरु कामिनी मिश्रा बताती हैं, "कजरी को गाने में एक अलग ही माहौल बन जाता है, जब चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है। कजरी में श्रृंगार और वियोग दोनों तरह के रस पाए जाते हैं।"

वो आगे कहती हैं, "ननद भाभी की नोकझोंक के साथ कृष्ण की लीला भी इसमें गायी जाती है। ननद-भाभी पर एक ऐसी ही कजरी है- 'कैसे खेलय जइबू सावन में कजरिया, बदरिया घेरे आए ननदी' इसमें एक भाभी अपनी ननद से कह रही है कि इतने बादल घिरे हैं, कैसे सावन में कजरी खेलने जाओगी।"

भारत के हर एक प्रांत में गाया जाता है वर्षा गीत

भारत के हर राज्य के लोकगीतों में वर्षा ऋतु को अहम् माना गया है। उत्तर प्रदेश के प्रचलित लोकगीतों में मिर्जापुर और वाराणसी की 'कजरी' के साथ ही ब्रज का मलार, पटका, अवध की सावनी, बुन्देलखण्ड का राछरा गायी जाती है। लोक संगीत के इन सब विधाओं में वर्षा ऋतु का मोहक चित्रण मिलता है। इन सब लोक शैलियों में 'कजरी' ने देश के व्यापक क्षेत्र को प्रभावित किया है।

#FolkSongs kajri sawan 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.