गुलाम नबी आजाद को संसद में घेरेगी बीजेपी, इस्लामिक स्टेट से की थी आरएसएस की तुलना
गाँव कनेक्शन 14 March 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट से आरएसएस की तुलना करने वाले गुलाम नबी आज़ाद के बायान का मुद्दा आज बीजेपी संसद में उठा सकती है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी आज़ाद से माफ़ी की मांग करेगी। आज़ाद का बयान आने के बाद बीजेपी ने उनकी जमकर निंदा की थी।
सूत्रों के मुताबिक़ कुछ सदस्य ये मुद्दा उठाएंगे और आजाद से माफी की मांग करेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आरएसएस की तुलना किसी भी तरह से आईएसआईएस करना अस्वीकार्य है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने शनिवार को मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में ये बयान दिया था।
उन्होंने कहा था कि 'हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं। इनके पीछे कुछ ताकतें हैं। लेकिन हमें यह समझने की जरूरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वो क्यों फंसते जा रहे हैं?' आज़ाद ने कहा कि इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। आजाद के इस बयान को आरएसएस ने कांग्रेस का बौद्धिक दिवालियापन कहा था।
More Stories