होली पर रेलवे का तोहफ़ा, चलेंगी विशेष ट्रेनें
गाँव कनेक्शन 10 March 2016 5:30 AM GMT

गाँव कनेक्शन नेटवर्क
नई दिल्ली। होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों को एक खास तोहफ़ा दिया है। होली के समय यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हो जाती है, जिसको देखते हुए रेलवे ने अगले सप्ताह से मां वैष्णो देवी, बरौनी व दरभंगा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है।
यहां भी चलाई जाएंगी अतिरिक्त रेलगाड़ियां
-17 मार्च से कटिहार व फिरोजपुर के बीच रेलगाड़ी का परिचालन।
-19 से 31 मार्च के बीच दिल्ली व वैष्णो देवी कटरा के बीच हर सोमवार, गुरुवार और शनिवार को एसी सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन।
-20 मार्च से एक अप्रैल के बीच वैष्णो देवी कटरा से दिल्ली के बीच हर मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को एसी सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन।
-नई दिल्ली व बरौनी के बीच सप्ताह में दो दिन एसी सुविधा एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन।
-18 से 29 मार्च के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को दिल्ली से बरौनी के बीच विशेष ट्रेनों का परिचालन ।
-दिल्ली से दरभंगा के बीच 18 से 29 मार्च के बीच हर मंगलवार व शुक्रवार को एसी सुविधा ट्रेनों का परिचालन किया।
More Stories