कैंसर की चपेट में राजस्थान

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
कैंसर की चपेट में राजस्थानgaonconnection

जयपुर (भाषा)। जयपुर के एक कैंसर अस्पताल के अध्ययन के अनुसार राजस्थान में कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

महावीर कैंसर चिकित्सालय के क्लीनिकल निदेशक डॉक्टर एसजी काबरा के अनुसार वर्ष 2012 में 7504 कैंसर के रोगी चिन्हित हुये थे जिनकी संख्या बढ़कर वर्ष 2015 में 10727 हो गयी। 4 वर्ष में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि मात्र 4 वर्ष में 70 प्रतिशत की वृद्धि प्रदेश में कैंसर के बढ़ते प्रकोप को इंगित करती है।

डॉक्टर काबरा के अनुसार गत चार साल में मुंह एवं गले के कैंसर में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है और स्तन कैंसर में लगभग एक प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने वर्ष 2015 के आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण दर्शाया है कि जहां पुरुषों (5622) में मुख्य रुप से मुख कैंसर था जबकि गले 29 प्रतिशत, फेफड़े आदि के कैंसर 22 प्रतिशत, पाचनतंत्र के कैंसर 15 प्रतिशत, रक्त कैंसर 11 प्रतिशत और जननांगो का कैंसर 5 प्रतिशत था।

डॉक्टर काबरा के अनुसार महिलाओं में पहली बार किये गये विश्लेषण के आंकड़ों से सामने आया कि महिलाओं में स्तन और गर्भाशय का कैंसर सभी कैंसरों का 50 प्रतिशत था। उन्होंने बताया कि 4403 महिलाओं में स्तन कैंसर (29 प्रतिशत) जननांगो का कैंसर (21 प्रतिशत) पाचनतंत्र का कैंसर (15 प्रतिशत) रक्त कैंसर (8 प्रतिशत) और मुख और गले का कैंसर (8 प्रतिशत) पाया गया है।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.