केंद्र ने मंजूर की यूपी के लिए 600 करोड़ रुपये की सूखा राहत राशि

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
केंद्र ने मंजूर की यूपी के लिए 600 करोड़ रुपये की सूखा राहत राशिgaonconnection

नई दिल्ली (भाषा)। सूखे का प्रकोप झेलने वाले उत्तर प्रदेश के लिए 622.76 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को आज मंजूरी दी गयी। प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले राजस्थान और मणिपुर के लिए भी केंद्रीय सहायता का ऐलान किया गया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष चुनाव होना है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने क्रमश: सूखे, ओला और तूफान और भूकंप का मार झेलने वाले उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर के लिए कुल 716.59 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता राशि को मंजूरी दी।

तीनों राज्यों का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम की रिपोर्ट के आधार पर समिति ने प्रस्तावों की जांच की और उत्तर प्रदेश के लिए 622.76, राजस्थान के लिए 79.18 और मणिपुर के लिए 14.65 करोड़ रुपये की धन राशि को अपनी स्वीकृति दी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि एवं गृह, वित्त और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.