बासमती धान की की खेती करना चाहते हैं? 20 अप्रैल से यहाँ से खरीद सकते हैं उन्नत किस्म के बीज

कई राज्यों में किसानों ने बासमती धान की की खेती की तैयारी शुरु कर दी है; अगर आप भी बासमती किस्म की खेती करना चाहते हैं तो यहाँ बीज खरीद सकते हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बासमती धान की की खेती करना चाहते हैं? 20 अप्रैल से यहाँ से खरीद सकते हैं उन्नत किस्म के बीज

अगर आप भी बासमती किस्म की खेती करते हैं या इस बार पहली बार करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया मौका है। बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान, मोदीपुरम, मेरठ में बासमती की कई किस्मों की बीज की ब्रिकी शुरू हो रही है।

बासमती निर्यात विकास प्रतिष्ठान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ रितेश शर्मा बताते हैं, "इस बार 20 अप्रैल से बासमती धान के कई किस्मों के बीजों की बिक्री शुरु हो रही है।"

उत्तर प्रदेश के, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसान बासमती का बीज ले सकते हैं। जैसे-जैसे डिमांड आती जा रही है, उसी हिसाब बीज दिया जाता है।

बासमती की खेती के लिए एक क्षेत्र निश्चित है, जहाँ पर इसकी खेती की जाती है। अगर हम उत्तर प्रदेश की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसकी खेती होती है; यहाँ के किसान बीज ले सकते हैं।


इस साल बासमती की 9 प्रजातियों के बीज उपलब्ध हैं इनमें पूसा बासमती 1847, पूसा बासमती 1885 और पूसा बासमती 1886 रोग रोधी प्रजातियों का बीज भी किसानों को दिया जाएगा। इन प्रजातियों में बीमारियों के लिए पेस्टिसाइड की आवश्यकता नहीं पड़ती जिससे पेस्टिसाइड फ्री बासमती का उत्पादन किया जा सकता है और देश से बासमती के निर्यात को बढ़ाया जा सकता है।

इनके अलावा पूसा बासमती 1509, पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1121, पूसा बासमती एक, पूसा बासमती 1637, पूसा बासमती 1718 आदि प्रजातियों का बीज भी किसानों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध रहेगा।

डॉ रितेश आगे कहते हैं, "किसान के लिए बीज की कोई मात्रा निश्चित नहीं की गई है, अगर कोई किसान बुवाई के लिए एक कुंतल भी बीज लेना चाहता है तो वो ले सकता है। सिर्फ किसानों को बुवाई के लिए बीज दिए जाएँगे, दस-दस किलो के बीज के पैकेट बनाए गए हैं।"

किसानों के लिए इसके लिए हेल्पलाइन नंबर (8630641798) शुरू किया है, अगर कोई एफपीओ या फिर सरकारी संस्था ज्यादा बीज लेना चाहती है तो तो हेल्पलाइन नंबर पर मैसेज या फोन करके बता सकते हैं कि उन्हें कितना बीज चाहिए, इसके बाद उन्हें एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होता है।

अधिक जानकारी के लिए BEDF के हेल्पलाइन नंबर 8630641798 पर संपर्क कर सकते हैं।

#Basmati Rice basmati paddy 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.