तंबाकू के वैध उद्योग को मौजूदा नियम पहुंचा रहे हैं सिर्फ नुकसान : फाइफा

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   19 Dec 2017 7:25 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तंबाकू के वैध उद्योग को मौजूदा नियम पहुंचा रहे हैं सिर्फ नुकसान : फाइफागाँव कनेक्शन

नई दिल्ली (भाषा)। नकदी फसल उपजाने वाले किसानों के प्रमुख संगठन फाइफा ने आज सरकार से तंबाकू उत्पादों पर चित्रात्मक चेतावनी के मौजूदा नियमों की समीक्षा करने की मांग की। संगठन का कहना है कि इससे सभी हितधारकों को नुकसान हो रहा है।

आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात के नकदी फसल किसानों के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले संगठन फाइफा ने इस मुद्दे पर सभी पक्षकारों के साथ बातचीत करने के बाद इस मामले में एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाने लिए कहा है।

फाइफा के महासचिव मुरली बाबू ने एक बयान में कहा, बड़ी-बड़ी स्वास्थ्य चेतावनियां अधिक, अतार्किक और प्रतिकूल असर एवं अनपेक्षित परिणाम वाली हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा नियम तंबाकू के वैध उद्योग को ही केवल नुकसान पहुंचा रहे हैं, यह भारतीय तंबाकू कंपनियों को प्रतिस्पर्धा को कम कर रहे हैं, इसलिए इनकी समीक्षा की जानी चाहिए।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.