मलेरिया से बचाएगी ये मच्छरदानी, 62 लाख लोगों को मुफ्त में दी जाएगी

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मलेरिया से बचाएगी ये मच्छरदानी, 62 लाख लोगों को मुफ्त में दी जाएगी

भोपाल। मध्य प्रदेश में गरीब, कमजोर और अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के एक करोड़ 62 लाख जरूरतमंद व्यक्तियों को मलेरिया रोग के संक्रमण से बचाने के लिये कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी नि:शुल्क वितरित की जायेगी। इन मच्छरदानियों की कुल अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट खंडवा में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। मंत्रि-परिषद के अन्य सदस्य अपने-अपने प्रभार के जिलों में मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढ़ें: #WorldMosquitoDay : इस गाँव में मच्छरदानी में बांधे जाते हैं पशु, जानिए क्यों ?

साभार इंटरनेट

कीटनाशक दवायुक्त मच्छरदानी (लाँग लॉस्टिंग इन्सेक्टीसाइडल नेटएलएलईएन) नई तकनीक से बनाई गई है। इसमें नर्मिाण के दौरान ही नायलोन के धागों में कीटनाशक दवा सिंथेटिक पायरेथ्राइड मिश्रित कर इसे बनाया गया है। इस मच्छरदानी की मजबूती और कीटनाशक क्षमता अधिक समय तक प्रभावी रहती है। कीटनाशकयुक्त मच्छरदानी में उपयोग किये गये कीटनाशक 3 वर्षों तक और 20 बार धुलाई करने तक प्रभावी रहते हैं। मच्छरदानी छोटी, मध्यम और बड़े तीन आकारों में प्रदाय की जा रही है।

ये भी पढ़ें: मलेरिया का टीका तैयार करने के और करीब पहुंचे वैज्ञानिक

इन कीटनाशकयुक्त मच्छरदानी के उपयोग से मलेरिया के संक्रमण और अन्य मच्छर जनित रोगों से सुरक्षा मिलती है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि एलएलआईएन के उपयोग के बाद मलेरिया के प्रकरणों में 60 से 80 प्रतिशत की कमी आना संभावित है। देश में वर्ष 2030 तक मलेरिया उन्मूलन के निर्धारित लक्ष्य को पाने में एलएलआईएन एक महत्वपूर्ण योजना है।

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.