मिज़ोरम में भीषण बारिश से 1,000 घर तबाह

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मिज़ोरम में भीषण बारिश से 1,000 घर तबाहgaonconnection, मिज़ोरम में भीषण बारिश से 1,000 घर तबाह किए

आईज़ॉल (भाषा)। मिज़ोरम में शुक्रवार सुबह हुई भीषण बारिश के चलते 1,000 घर बर्बाद हो गये। ज़िला प्राधिकरण ने बताया कि मिजोरम-बांग्लादेश-त्रिपुरा सीमा के  मामित जिले के कवरथाह गाँव में करीब 380 घरों को नुकसान पहुंचा है। जिसमें करीब 80 घर पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं। इसमें से 54 घर कवरथाह दक्षिणी गाँव परिषद के और 26 घर कवरथाह उत्तरी गाँव परिषद के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आईज़ॉल ज़िले के तीन गाँवों के कम से कम 370 घर भीषण बारिश में पूरी तरह बर्बाद हो गये। आईज़ॉल के ज़िला प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इसमें कैफांग गाँव के 260 से ज्यादा घर नष्ट हो गये है, जिसमें से रुलचवम गाँव के 41 घर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रआल्लंग गाँव के 69 घर भी बर्बाद हो गये हैं। उन्होंने बताया कि मिजोरम-असम सीमा पर स्थित कोलासिब जिले के लुंगदाई गाँव के करीब 200 घर भी इस मूसलाधार बारिश में तबाह हो गये हैं।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.