मकोका कोर्ट में अबु जुंदाल समेत 11 दोषी क़रार

मकोका कोर्ट में अबु जुंदाल समेत 11 दोषी क़रारमकोका कोर्ट में अबु जुंदाल समेत 11 लोग दोषी क़रार

मुंबई। 2006 औरंगाबाद हथियार ढुलाई मामले में मुंबई की मकोका अदालत ने आतंकी अबु जुंदाल समेत 11 लोगों को दोषी करार दिया है। 8 मई 2006 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हथियारों से भरी गाड़ी को पकड़ा गया था। आरोप लगा था कि जबी नाम का जो व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, वो ही अबू जुंदाल है, जबकि जबी के वकील का दावा है कि जांच अधिकारियों के पास इसे साबित करने के लिए पूरे सबूत नहीं हैं।

8 मई 2006 को महाराष्ट्र में औरंगाबाद के करीब चंदवाड़-मनमाड़ हाईवे पर एंटी टेररिज्म स्कॉवड ने एक टाटा सूमो और इंडिका कार को रोका। तलाशी के दौरान उसमें 30 किलो आरडीएक्स,10 एके-47 रायफलें और 3,200 कारतूस बरामद हुए । मामले में 3 आरोपी पकड़े गए।

आरोप लगा कि इंडिका को जबी चला रहा था। सरकारी पक्ष का कहना है कि जबी कोई और नहीं 26/11 का हैंडलर अबू जुंदाल है, जो उस वक्त पुलिस को चकमा देकर बांग्लादेश के रास्ते भाग निकला और बाद में पाकिस्तान पहुंच गया।

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.