विधवा को नहीं मिला योजनाओं का लाभ

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
विधवा को नहीं मिला योजनाओं का लाभगाँव कनेक्शन

हर्षित कुमार कुशवाहा,स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

सीतापुर। सरकार का प्रयास है कि हर गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, लेकिन तमाम ऐसे जरूरमंद हैं, जो किन्हीं वजहों से इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सीतापुर मुख्यालय से करीब 78 किलोमीटर दूर अखरी ग्राम पंचायत में रहने वाली देवरिया (28 वर्ष) ऐसी ही जरूरतमंद हैं, जो कि विधवा हैं और बहुत ही निर्धनता में अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। देवरिया के पास न ही सरकारी राशन कार्ड है, और न ही रहने के लिए घर।

महिलाओं से संबन्धित सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

देवरिया भूमिहीन हैं और जैसे-तैसे जीवनयापन करती हैं। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ सरकारी आवास का सहारा है। देवरिया बताती हैं, “हम बहुत ही गरीब हैं और अगर सरकार हमको कालोनी दे देती है तो हमको रहने का ठिकाना मिल जाएगा और परेशानी दूर हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा, “हमें भी आवास योजना का लाभ मिले। इसके लिए हमने खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड रामपुर-मथुरा को प्रार्थना पत्र भी भेजा है।’’

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.