पैसों का रोना ना रोए सरकार, किसानों को जल्द दे मनरेगा का पैसा: सुप्रीम कोर्ट

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
पैसों का रोना ना रोए सरकार, किसानों को जल्द दे मनरेगा का पैसा: सुप्रीम कोर्टgaoconnection

नई दिल्ली (भाषा)। उच्चतम न्यायालय ने आज केंद्र से राज्यों को मनरेगा योजना के लिए सारी बकाया राशि और जरूरी धन देने को कहा और साथ ही ये निर्देश दिया कि वो सूखा प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को उनकी मज़दूरी देने में हुई देरी के लिए मुआवजे का भुगतान करें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'सरकार वित्तीय कमी का रोना रोकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं छुपा सकती।' न्यायाधीश एम बी लोकुर और एन वी रामन्ना की पीठ ने राज्यों को निर्देश दिया कि वो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आयुक्तों की नियुक्ति करें और विशेष रूप से सूखा प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाया जाए। 

पीठ ने इसके साथ ही सरकार को केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद की स्थापना करने और फसलों के नुकसान का मुआवजा सुनिश्चित करने को भी कहा। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि राज्य ये नहीं कह सकते कि वो संसद द्वारा बनाए गए कानून का पालन नहीं करेंगे और 'कानून का शासन राज्यों समेत सभी के लिए बाध्यकारी होता है।'

पीठ ने निर्देश दिया कि सूखा प्रभावित इलाकों में पूरे गर्मी के मौसम में मध्याह्न भोजन जारी रहना चाहिए। हालांकि अदालत ने अपने निर्देशों के क्रियान्वयन के लिए अदालत आयुक्तों की नियुक्ति करने से ये कहते हुए इंकार कर दिया कि वो याचिका को निपटा नहीं रहा है और इस पर एक अगस्त को सुनवाई होगी।

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.