केजरीवाल का आग्रह, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करे
Sanjay Srivastava 4 Feb 2017 11:34 AM GMT

नई दिल्ली (आईएएनएस)| पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है, लोग इस ठंड में अपने घरों से निकलकर अपना वोट डाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। केजरीवाल ने हिंदी और गुरुमुखी में ट्वीट कर जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करके राज्य के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनने का आग्रह किया है।
केजरीवाल ने दो अलग-अलग ट्वीट्स कर कहा, "आज चुनाव का दिन है। सभी को जाकर मतदान करना चाहिए। अपने गांव के अन्य लोगों को अपने साथ लेकर जाएं और ईमानदार राजनीति के लिए मतदान करें।"
पंजाब में 22,614 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है। वोटों की गिनती 11 मार्च को होगी।
More Stories