निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग पर देशव्यापी आंदोलन करेंगे उदित राज

गाँव कनेक्शन | Oct 09, 2016, 18:55 IST
नई दिल्ली (भाषा)। दलित नेता एवं उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद उदित राज ने रविवार को यहां निजी क्षेत्र और पदोन्नति में आरक्षण के लिए कानून बनाने की मांग करते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से देशव्यापी आंदोलन चलाने और 28 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली करने का ऐलान किया।

दलित उत्पीड़न पर लोकसभा सांसद ने कहा कि दलितों पर अत्याचार बढ़ा है चाहे उना की घटना हो या हैदराबाद की।

सरकार चाहे किसी भी दल की हो, दलितों पर अत्याचार कम नहीं हो सकता है, क्योंकि सामाजिक व्यवस्था ही ऐसी है।
उदित राज भाजपा सांसद (उत्तर पश्चिम दिल्ली) व दलित नेता

अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र और पदोन्नति में आरक्षण के लिए कानून बनाने के लिए राजनीतिक दलों पर दवाब बनाने के लिए देश के लगभग 410 जिलों में जनजागरण अभियान, रथ यात्रा नुक्कड नाटक आदि किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 26 नंवबर तक यह अंदोलन चलेगा और इसके बाद 28 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली कर निजी क्षेत्र में आरक्षण नीति लागू कराने की पुरजोर तरीके से मांग की जाएगी। राज ने कहा कि आरक्षण के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैं तो चाहता हूं कि हर चीज आर्थिक आधार पर हो लेकिन हजारों वर्षों से आर्थिक आधार पर कुछ है ही नहीं। जन्म के आधार पर, जाति के आधार पर ही जमीन का मालिक, पुजारी तय होता है और सम्मान मिलता है तो जाति के आधार पर आरक्षण मिलने में कुछ भी गलत नहीं है।''

राज इस परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि परिसंघ की मांग है कि ठेकेदारी प्रथा बंद हो, अनुसूचित जाति के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान चलाकर पूरा किया जाए। उन्होंने मांग की कि अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को लिपिक से क्लास वन, क्लस टू तथा क्लास थ्री में पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए।

Tags:
  • New Delhi
  • Udit Raj
  • reservation in private sector
  • All-India Confederation of Scheduled Castes and Scheduled Tribes Organizations Dalits
  • Nationwide movement

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.