मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन काफी नहीं: केजरीवाल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी को रोकने के लिए महागठबंधन काफी नहीं: केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा केवल एक महागठबंधन बना देने भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने में मदद नहीं मिल सकती। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे राजनीतिक ताकतों के एक साथ आने की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

केजरीवाल ने कहा, ''देश की समस्या का समाधान करने की जरूरत है।'' उन्होंने कहा, ''मैं नहीं मानता कि समस्याओं का समाधान बस तमाम राजनीतिक पार्टियों के एक पार्टी के खिलाफ साथ आने भर से हो जाएगा।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''इस मामले में, यह बस केवल ताकत की राजनीति होगी।''

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों पर कई राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ सकती हैं। उन्होंने कहा, ''जहां कोई मुद्दा है, कुछ पार्टियां एक साथ आ सकती हैं, तो यह स्वागत योग्य है।'' केजरीवाल की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद द्वारा मोदी तथा भाजपा से मुकाबले के लिए एक साझा मोर्चा बनाने के आह्वान के बीच आई है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.