20 हजार संविदा कर्मी हड़ताल पर, राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी की बिजली व्यवस्था चरमराई

हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों का कहना है कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है और वे तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे जब तक उनकी मांगे ना मान ली जाए।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
20 हजार संविदा कर्मी हड़ताल पर, राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी की बिजली व्यवस्था चरमराई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश पॅावर कॉरपोरेशन के 20 हजार संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं। ये कर्मचारी यूपी के अलग-अलग जिलों और राजधानी लखनऊ में हड़ताल कर रहे हैं।

हड़ताल कर रहे संविदा कर्मियों का कहना है कि यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है और वे तब तक कार्य बहिष्कार करेंगे जब तक उनकी मांगे ना मान ली जाए। संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें वेतन समय से नहीं मिलता है और जो मिलता है उसमें से ई-पीएफ, ईएसआई में घोटाले हो रहे हैं।

संविदा कर्मियों का आरोप है कि इसमें अभियंताओं की भी मिलीभगत है। राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में बार-बार बिजली कटने की खबर आ रही है। इसका खामियाजा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। अनिश्चित कालीन हड़ताल और कभी भी बिजली कटने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। गर्मी और उमस भरे मौसम में उपभोक्ताओं की परेशानी और बढ़ रही है।

यह भी पढें- छत्तीसगढ़: सोशल मीडिया में फैलाई बिजली कटौती की अफवाह, राजद्रोह में किया गिरफ्तार

  

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.