मौतों की पहेली : गोरखपुर त्रासदी से जुड़े 17 अनसुलझे सवाल
Neelesh Misra 17 Aug 2017 2:52 PM GMT

लखनऊ । गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तथाकथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी हैं। सरकार ने इसका खंडन किया कि मौतों का ऑक्सीजन की कमी से कोई सम्बंध है, लेकिन एक जाँच समिति इस मामले को देख रही है। गोरखपुर मामले में गाँव कनेक्शन ने कई ख़ुलासे किए हैं और सवाल उठाए हैं। गाँव कनेक्शन के फ़ाउंडर नीलेश मिसरा ने ट्विटर पर एक थ्रेड के ज़रिए कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं:
1. केजीएमसी और एसजीपीजीआई के मुताबिक, आइनॉक्स और लिंडे गैस उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली प्रतिष्ठित कंपनियां हैं।
1. INOX and Linde Gas are reputed companies supplying liquid Oxygen to hospitals including in UP: KGMC and SGPGI. @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
लेकिन गोरखपुर के अस्पताल ने पुष्पा सेल्स से ऑक्सीजन ख़रीदी जो पुष्पा सेल्स ने आइनॉक्स से ख़रीदी थी। उसने ये ऑक्सीजन सीधे आइनॉक्स से क्यों नहीं ली?
1 (a) However, #Gorakhpur Hospital chose Pushpa Sales to sell it Oxygen THAT IT BOUGHT FROM INOX. Why not buy straight from INOX?
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
इसके बारे में मैंने जानकारोंं से पूछा। आइनॉक्स और लिंडे कभी अधिकारियों को रिश्वत नहीं देतीं। क्या इसीलिए एक कंपनी को वर्षों तक मध्यस्थ बनाया गया?
1 (b) I asked around. INOX and Linde NEVER pay kickbacks to officials. Is that why an intermediary was created for years? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
जब उत्तर प्रदेश के बड़े अस्पताल केजीएमसी और एसजीपीजीआई सीधा मैन्युफैक्चरर से ऑक्सीजन ख़रीदते हैं तो गोरखपुर का अस्पताल क्यों नहीं?
1 (c) When UP's major hospitals including KGMC and SGPGI but Oxygen straight from manufacturers why not at #Gorakhpur ? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
2. गोरखपुर का अस्पताल सालों तक एक ही ऑक्सीजन वेंडर पुष्पा सेल्स से ऑक्सीजन क्यों लेता रहा?
2. Why did the #Gorakhpur Hospital continue with the same Oxygen vendor, Pushpa Sales, for years? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
3. क्या उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव, मेडिकल एजुकेशन के डीजी को पेमेंट करने का लेटर नहीं मिला था या उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया?
3. Did the UP health minister, Pp Secy, DG Med Edu not receive the panic letters on payment or were they ignored? @GaonConnection pic.twitter.com/9d5CIKlSGh
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
4. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को किसने इस मुद्दे पर गुमराह किया कि उन्होंने इतनी जल्दी ट्वीट कर दिया कि वहां हुई मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी नहीं है?
4. Why was the UP CM's office misled into tweeting immediately after the new spate of #Gorakhpur deaths to deny Ocygen shortage as a cause?
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
क्यूँकि जब सरकार ने यह कह दिया कि मौतों का ऑक्सीजन से कोई संबंध नहीं है तो भी इस जांच की ज़रूरत ही क्या थी?
4 (a) Because if the govt had declared that there was no link of the deaths with Oxygen, why was an inquiry ordered at all? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
5. अस्पताल के हेड मिश्रा ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त सिलेंडर के लिए कदम उठाए गए हैं। फिर डॉ. कफील, जिन्होंने कहा कि वे तीन सिलेंडर ख़ुद लाए, उन्हें ये करने की ज़रूरत क्यूँ पड़ी? दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है?
5. Then-hospital head Misra: Steps were taken to get enough cylinders. Dr Kafeel called a hero for "going to get" 3 cylinders. Who is lying? pic.twitter.com/ZLUlivnKhX
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
जब 23 बच्चों की मौत हो चुकी थी तो डॉ. कफील ने इस संकट की स्थिति में सिलेंडर लाने के लिए खुद वार्ड क्यों छोड़ दिया? वो किसी और को भी भेज सकते थे।
5. With 23 dying, why did Kafeel leave ward personally in crisis to do a chore (getting cylinders) someone else could do? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
6. मेडिकल एजुकेशन के डीजी ने गाँव कनेक्शन को बताया कि 5 अगस्त को पेमेंट ट्रांसफर कर दिया गया था। प्रिंसिपल ने फर्म को ऑक्सीजन के लिए तुरंत पैसे क्यों नहीं दिए?
6. DG Med Education tells @GaonConnection payment transferred Aug 5. Why didn't Principal pay firm immediately for Oxygen? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
7. अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच के आदेश दे दिए थे तो प्रिंसिपल मिश्रा और एचओडी डॉ. कफील को बिना जांच के क्यों सस्पेंड कर दिया गया?
7. If an inquiry had been ordered by the UP Govt, why were Principal Misra and HOD Dr Kafeel fired without waiting for its findings?
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
8. प्रिंसिपल मिश्रा अन्य मदों के उपलब्ध 1.25 करोड़ रुपयों से भुगतान कर ऑक्सीजन की कमी से निपट सकते थे। उन्होंने इस रकम को ब्लॉक क्यों कर दिया?
8. Principal Misra could have averted Oxygen crisis by paying Rs. 1.25 cr available under other heads. Why did he block it? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
9. स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई? वे यह क्यों फ़ैसला कर रहे हैं कि दोषी कौन है?
9. Why have the health minister and medical education minister not been taken to task? Why are they deciding who is guilty? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
10. यह कैसे पता लगाया गया कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई? क्या उनकी उंगलियों के पोर और होठ नीले थे?
10. How will it be determined if Oxygen shortage cause the children's deaths? Were their fingertips and lips blue? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
11. अस्पताल प्रबंधन ने मृत बच्चों के माता पिता को बच्चों का शव लेकर रात में ही अस्पताल से जाने के लिए क्यों कहा? वे क्या छुपा रहे थे ?
11. Why did the hospital admn force parents to leave with their dead kids in the middle of the night? What were they hiding? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
12. क्या मुख्य सचिव राजीव कुमार उस रात वास्तव में उस रात क्या हुआ था इसकी जांच के लिए मृत बच्चों के गाँव तक जाएँगे?
12. Will Chief Secy Rajiv Kumar's inquiry travel to villages of the dead children to get to the truth of what really happened that night?
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
13. क्या शवों को कब्र से बाहर निकाला जाएगा? किस आधार पर जांच होगी? (हिंदू मान्यताओं के अनुसार शिशुओं के शव का दाह संस्कार नहीं किया जाता)।
12. Will bodies be exhumed? What will inquiry be based on? (Bodies of infants are not cremated under Hindu tradition). @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
14. प्रिंसिपल मिश्रा और डॉ. कफील ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा तब क्यों नहीं उठाया था जब मुख्यमंत्री ने 9 अगस्त को अस्पताल का दौरा किया था?
14. Why did Principal Misra and Dr Kafeel not raise the issue of the Oxygen crisis when the CM stool a review on Aug 9? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
15. गोरखपुर के डीएम ने ऑक्सीजन की कमी के मामले में मीडिया ख़बरों पर अपना मत क्यों नहीं रखा ?
15. Why did the #Gorakhpur DM not react to news reports of impending Oxygen crisis in @JagranNews and @AmarUjalaNews ? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
16- पूरे मामले में उत्तर प्रदेश एनएचआरएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) के प्रमुख की जवाबदेही क्यों नहीं तय की गई ?
16. Why has the responsibility of the UP NRHM Head not been fixed over this entire crisis? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
17. क्या ये एक संयोग मात्र है कि जिस रात ऑक्सीजन की कमी हुई उसी रात बच्चों की मौतें बढ़ गईं ?
17. Is it just a coincidence that the night the Oxygen crisis happened is also the night of a surge in children's deaths? @GaonConnection
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) August 15, 2017
More Stories