सांड से लड़ते हुए 30 साल में पहली बार मारा गया कोई बुलफाइटर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सांड से लड़ते हुए 30 साल में पहली बार मारा गया कोई बुलफाइटरgaonconnection

स्पेन। स्पेन में बुलफाइटिंग यानि सांड से लड़ाई का एक खेल खेला जाता है जिसके बारे में आप सबने सुना होगा। हाल ही में यह खेल इसलिए चर्चा में आ गया है क्योंकि 30 साल में पहली बार कोई बुलफाइटर इस खेल में मारा गया।

इस खेल के धुरंधर खिलाड़ी विक्टर बैरिया (29 वर्ष) नौ जुलाई को रिंग में सांड से लड़ते-लड़ते मारे गए। उनकी मौत की ख़बर से पूरे स्पेन में शोक की लहर फैल गई। ग्यारह जुलाई को जब विक्टर का जनाज़ा चर्च ले जाने के लिए निकला तो सैकड़ों लोग उसके पीछे हो लिए, आखिरी सम्मान देने के लिए। लोग भावुक हो रहे थे, सम्मान में तालियां बजा रहे थे।

बुलफाइटिंग खेल स्पेन देश का राष्ट्रीय खेल है। जब विक्टर सांड द्वारा गिराए जाने के बाद उसकी सींग और लातों से कुचले जा रहे थे तो ये सब टीवी पर प्रसारित हो रहा था। घटना के दौरान उनकी 32 वर्षीय पत्नी रकेल सांज़ भी दर्शकों के बीच बैठी स्तब्ध घटना को देख रहीं थीं।

घटना के दौरान गुस्साए सांड को विक्टर के ऊपर से जैसे ही हटाया जा सका, उसे बेहोश स्थिति में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर के अनुसार विक्टर की मौत जांघ और सीने में लगी चोटों के कारण हुई।

India 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.