स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के कर्मचारी कल होंगे हड़ताल पर

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
स्टेट बैंक के सहयोगी बैंकों के कर्मचारी कल होंगे हड़ताल परभारतीय स्टेट बैंक का लोगो।

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पांच सहयोगी बैंकों के कर्मचारियों के एक वर्ग ने प्रस्तावित विलय के खिलाफ कल हड़ताल की चेतावनी दी है। इसी सप्ताह एसबीआई ने पांच सहयोगी बैंकों तथा नवस्थापित भारतीय महिला बैंक के अपने साथ विलय का प्रस्ताव किया है।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने एक बयान में कहा है, उक्त आशय के प्रस्ताव व अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर एआईबीईए के सभी वर्कमैन, निदेशकों तथा कुछ अन्य स्वतंत्र निदेशकों के विरोध के बावजूद संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।' इसके अनुसार, 'हमने पांच सहयोगी बैंकों में अपने सभी सदस्यों से 20 मई को हड़ताल रखने का आह्वान किया है।' अधिकांश सहयोगी बैंकों ने प्रस्तावित हड़ताल के परिचालन पर संभावित असर के बारे में अपने ग्राहकों को सूचित किया है। इस हड़ताल की घोषणा एआईबीईए की सहयोगी स्टेट सैक्टर बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एसएसबीईए) ने की है।


            

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.