सेना के सबसे बड़े हथियार डिपो में भीषण आग, अधिकािरयों समेत 20 सुरक्षाकर्मियों की मौत
गाँव कनेक्शन 31 May 2016 5:30 AM GMT

नागपुर (भाषा)। महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित आयुध डिपो (हथियारों का भण्डार) में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 20 सुरक्षाकर्मियों की मंगलवार को मौत हो गई। यह देश का सबसे बड़ा आयुध डिपो है।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि आग सोमवार देर रात करीब दो बजे लगी। इसमें कम से कम 19 अन्य सुरक्षाकर्मी झुलस गए। यह आग कई शेडों में फैल गई जहां हथियार, बम और अन्य विस्फोटक सामान रखा होता है। कुछ की हालत गंभीर है।
पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। वह पुणे में थे। घायलों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकटवर्ती सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। सेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Next Story
More Stories