संसद में आधार कार्ड पर घमासान, लोकसभा और राज्यसभा स्थगित
गाँव कनेक्शन 28 July 2016 5:30 AM GMT

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में गुरुवार का दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। साथ शुरू हुआ। राज्यसभा में कार्यवाही की शुरुआत में ही दलित अत्याचार का मुद्दा उठा जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। उधर, लोकसभा की शुरुआत भी शोरगुल के साथ हुई। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्रवाई को चौथी बार 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले राज्यसभा में भी दलितों के मुद्दे पर हंगामे के बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। ऊपरी सदन में इसके साथ ही आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर भी विरोध दर्ज किया। सपा और तृणमूल ने आधार को अनिवार्य नहीं बनाने की मांग की। जिसके बाद कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी उनका समर्थन किया।
सरकारी लाभ के लिए आधार जरूरी क्यों?
दोपहर 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष सरकारी लाभ और योजनाओं में आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर हमलावर हो गया। हंगामा हुआ तो सदन की कार्यवाही दोबारा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
More Stories