समय कितना बदल जाता है, जिस प्रतिमा का अनावरण किया था, उसी के नीचे बितानी पड़ी रात
Mithilesh Dhar 23 Aug 2017 1:25 PM GMT

लखनऊ। हॉलीवुड के एक्शन हीरो और प्रख्यात बॉडी बिल्डर अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे अपनी मूर्ति के नीचे सोते हुए नजर आ रहे हैं। मूर्ति होटल परिसर में लगी है, इसका फीता उन्होंने खुद काटा था।
2014 में कोलंबस के होहिओ स्थित होटल परिसर में लगी अपनी विशाल प्रतिमा का फीता काटकर जब अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने उद्घाटन किया था तब होटल प्रशासन ने उनसे वादा किया था कि उनके लिए इस होटल में हमेशा एक रूम रहेगा।
इसी कारण जब अर्नोल्ड पिछले दिनों होटल पहुंचे तो उन्हें रूम देने से मना कर दिया गसा। होटल के परिसर में लगी उनकी प्रख्यात स्टेच्यू सिल्वर से बनाई गई है। विरोध स्वरूप अर्नोल्ड वहीं प्रतिमा के नीचे सो गए और लिखा-
"समय कितना बदल जाता है, पद और रसूख जाने के बाद दुनिया आपके लिए एक आम आदमी की तरह है"। अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की ये तस्वीर सोशल साइट्स पर खूब शेयर की जा रही है।
वीडियो देखिए- उसी प्रतिमा का अनावरण करते अर्नोल्ड श्वार्जनेगर
More Stories