भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यकारी परिषद की बैठक लखनऊ में

गाँव कनेक्शन | Apr 21, 2017, 16:23 IST
लखनऊ
नई दिल्ली (भाषा)। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) की कार्यकारी परिषद की बैठक रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने जा रही है। पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता की अचानक हुए निधन के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि भाजपा नेता हेमंत बिस्व शर्मा को उनकी जगह अध्यक्ष का पद दिया जा सकता है।

असम बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सरमा अंतरिम अध्यक्ष बन सकते हैं। बाइ के महासचिव अरूप नारंग ने कहा, “हमने रविवार को लखनऊ में कार्यकारी परिषद की बैठक बुलाई है जिसमें अंतरिम अध्यक्ष का चयन होगा।” आगे उन्होंने कहा, “अंतरिम अध्यक्ष जून 2018 तक पद पर रहेंगे। इसके बाद चुनाव होने हैं। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्षों में से कोई करेगा।” असम के जालुकबाडी से कांग्रेस विधायक रहे सरमा अगस्त 2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। वह फिलहाल असम के स्वास्थ्य और शिक्षामंत्री हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.