ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने टॉस जीता, वेस्टइंडीज करेगा बल्लेबाजी 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   29 Jun 2017 3:16 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
ICC Women’s World Cup 2017: भारत ने टॉस जीता, वेस्टइंडीज करेगा बल्लेबाजी टॉनटन काउंटी ग्राउंड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के कप्तान टॉस उछालते वक्त। साभार : ट्विटर

सॉमरसेट (इंग्लैंड) (आईएएनएस)। आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट 2017 में गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच टॉनटन काउंटी ग्राउंड में मैच खेला जा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉनटन काउंटी ग्राउंड पर आईसीसी महिला विश्व कप के सातवें मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

इस टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैच में भारत ने तीन बार की खिताब विजेता इंग्लैंड को 35 रनों से हराया था। भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के अपने दूसरे मैच में उतरेगी। वहीं कैरेबियाई टीम में एक बदलाव किया गया है। शकेरा सेलमा की जगह कायशोना नाइट को जगह दी गई है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

वेस्टइंडीज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें अब तक इस खिताब पर कब्जा जमाने में नाकाम रही हैं। हालांकि, दोनों ही टीमें एक-एक बार विश्व के फाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं।

2005 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2013 में वेस्टइंडीज ने फाइनल का रास्ता तय किया था। हालांकि, उसे भी आस्ट्रेलिया ने मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी।

टीमें :-

भारत :- मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मोना मेश्राम, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर) और पूनम यादव।

वेस्टइंडीज :- स्टेफनी टेलर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, फेलीसिया वॉल्टर, डाएंड्रा डॉटिन, मेरीसा एग्विलिएरा (विकेटकीपर), कायशोना नाइट, चीडियन नेशन, शेनल डेल, एफे फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद और शामिला कोनेल।

                     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.