तीन माह से अफसरों ने नहीं बनवाया ट्यूबवेल, किसान परेशान  

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
तीन माह से अफसरों ने नहीं बनवाया ट्यूबवेल, किसान परेशान  प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: गूगल इमेज)

मोहित अस्थाना (कम्यूनिटी जर्नलिस्ट)

अचलगंज (उन्नाव)। नोटबंदी से परेशान किसानों की समस्या जल निगम ने और बढ़ा दी है। तीन माह से खराब पड़ी मोटर को दुरुस्त कराने का समय विभाग के अधिकारियों के पास नहीं है। अससे किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। तीन माह से खराब पड़ी ट्यूबवेल की मोटर को सही कराने के लिए ग्रामीण अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने अब समस्या का हल निकालने के लिए प्रदर्शन की राह अपनाने का मन बना लिया है।

सूख रही खेती

विकास खंड सिकंदरपुर कर्ण के बदरका गांव स्थित ट्यूबवेल संख्या 15 यूजी की मोटर लगभग तीन माह से फुंकी पड़ी है। खराब मोटर को सही कराने में जब विभाग के कर्मचारियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई तो खुद किसानों ने उक्त मामले की शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर ग्रामीण मोटर को सही कराने के लिए ग्राम प्रधान के पास पहुंचे। जहां ग्राम प्रधान सुनीता यादव ने क्षेत्रीय विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से की। किसानों की समस्या पर क्षेत्रीय विधायक ने संबधित विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने विधायक की बात को भी अनसूना कर दिया। जिससे किसानों की समस्या का हल नहीं निकल सका। मोटर खराब होने से किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि नोटबंदी के बीच उन्हें पहले ही नुकसान उठाना पड़ रहा है। उधर, खराब मोटर की वजह से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे समस्या और गंभीर हो गई है। गांव में रहने वाले सुंदर का कहना है कि खेतों में बुआई नहीं हो पा रही है। वहीं जो फसलें लगी हुई हैं वह सूख रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो वह प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.