अपने सोलर पंप की किसान इस तरह करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
देवांशु मणि तिवारी 7 May 2017 6:08 PM GMT

स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
लखनऊ। यह समय धान की बुवाई के लिए बिल्कुल अनुकूल है। किसानों को खेती में बुवाई के लिए अधिक समस्या न हो इसके लिए कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश सोलर वाटर पंप को ऑनलाइन बुक करने की सुविधा दे रहा है।
खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
इस सुविधा के बारे में उपनिदेशक कृषि, लखनऊ डीके सिंह ने बताया, “सोलर पंप का ऑनलाइन पंजीकरण हो जाने पर पंजीकरण संख्या मिल जाती है, जिसे किसानों को अपने पास सुरक्षित रखना होता है। संख्या के ज़रिए ही किसान सोलर वाटर पंप के लिए विभाग में आवेदन जमा कर सकता है।” इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को दो हॉर्सपावर, तीन हॉर्सपावर और पांच हॉर्सपावर वाले सोलर पंप अनुदान दे रही है।
किसान अपने साथ खतौनी, बैंक पासबुक और पहचान पत्र के साथ उनकी फोटोकॉपी ले जाकर अपने ब्लॉक कार्यालय पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है।डीके सिंह, उपनिदेशक कृषि, लखनऊ
इसमें दो और तीन हॉर्सपावर वाले पंपों पर 75 प्रतिशत और पांच हॉर्सपावर वाले सोलर पंप पर 50 प्रतिशत अनुदान दे रही है। दो हार्स पावर के पंप की कीमत एक लाख 99 हजार रुपए की है। इसमें कृषक अंशदान 23050 रुपए है। अनुदान पर किसानों को 1,75,950 रुपए का मिलेगा। तीन हार्स पावर डीसी सबमर्सिबल की कीमत 3,37,400 रुपए है। इसमें 64070 कृषक अंश है। किसानों को पंप 2,73,330 रुपए का मिलेगा। तीन हार्स पावर एसी सबमर्सिबल की कीमत 3,10,500 रुपए है। इसमें 73,575 कृषक अंश है। किसानों को पंप 2,36,925 रुपए का मिलेगा। पांच हार्स पावर की कीमत 4,51,175 है। इसमें 1,98,940 कृषक अंश है। किसानों को पंप 2,52,235 रुपए का मिलेगा।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।
सोलर पंप सोलर वाटर पंप की ऑनलाइन बुकिंग डीके सिंह सोलर पंप का ऑनलाइन पंजीकरण खेती के लिए सबमर्सिबल solar water pump online booking farming by solar pump
More Stories