#स्वयंफ़ेस्टिवल: कोई परेशान करे तो 1090 हाजिर है, डरे नहीं 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 Dec 2016 10:36 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
#स्वयंफ़ेस्टिवल: कोई परेशान करे तो 1090 हाजिर है, डरे नहीं भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज परिसर दुद्धी में स्वयं फ़ेस्टिवल का कार्यक्रम।

स्वयं डेस्क/ कम्युनिटी जर्नलिस्ट : भीम कुमार

दुद्धी (सोनभद्र)। स्वयं फ़ेस्टिवल के छठे दिन (7 दिसम्बर) भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज परिसर दुद्धी में आरआई रेडियो सोनभद्र अशोक कुमार शर्मा ने छात्राओं से कहा अगर आप को कोई परेशान करे तो 1090 तुरंत फोन करें, डरे नहीं।

देश के पहले ग्रामीण अख़बार गाँव कनेक्शन की चौथी वर्षगांठ पर गाँव कनेक्शन फाउंडेशन 2-8 दिसम्बर ‘स्वयं फेस्टिवल’ का आयोजन कर रहा है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के 25 ज़िलों में 1000 से भी ज़्यादा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कालेज परिसर में गाँव कनेक्शन के स्वयं फेस्टिवल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ रामलोचन यादव रहे, जिसमें डॉ रामलोचन यादव कहा कि यह पहल बहुत अच्छी और सराहनीय है। इससे छात्र छात्राओं व अन्य ग्रामीणों का मानसिक, शारीरिक विकास संभव है। इस कार्यक्रम से इलाके में जागरूकता बढ़ रहा है। ग्रामीण अगर जागरूक होंगे तो क्षेत्र में विकास निश्चित ही होगा।

आरआई रेडियो सोनभद्र अशोक कुमार शर्मा ने डायल 100, 1090 और सड़क हादसे के बारे में जानकारियां दी। छात्राओं को 1090 के फायदे के बारे में बताया गया। शर्मा ने बताया कि कोई भी छात्रा आपातकालीन समय में 1090 पर फोन कर अपनी सुरक्षा के लिए निश्चित हो सकती है। इसके अलावा ग्रामीण से जुड़े मजदूर, महिलाओं का शोषण के बारे में विभिन्न जानकारियां दी।

इस कार्यक्रम के दौरान एसआई चिंतामणि सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव, डॉ रामसेवक यादव, डॉ अजय कुमार, डा जगजीत सिंह, डॉ जयप्रकाश यादव, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ विभा पाण्डेय, डॉ आरजू सिंह, डॉ मिथिलेश गौतम आदि ढेर सारे लोग मौजूद रहे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.