सोनभद्र के महाविद्यालय को मिली बड़ी उपलब्धि

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सोनभद्र के महाविद्यालय को मिली बड़ी उपलब्धिभौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनोज प्रजापति।

कम्यूनिटी जनर्लिस्ट: भीम कुमार

दुद्धी (सोनभद्र)। भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुद्धी, सोनभद्र के भौतिकी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनोज प्रजापति को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली द्वारा भौतिक विज्ञान विषय "synthesis and characterisation of pervoskite based oxide materials" पर शोध करने हेतु एक माइनर प्रोजेक्ट को संस्तुत किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा।

महाविद्यालय के लिए अविस्मरणीय क्षण

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामलोचन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है। शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी द्वारा दिया गया यह अनुदान सराहनीय है। यह महाविद्यालय के सम्मान में चार चाँद लगाने जैसा है। प्राचार्य डॉ. रामलोचन ने बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए अविस्मरणीय क्षण है। प्राचार्य महोदय ने अन्य विषय के प्राध्यापकों को भी प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आप सभी भी इस तरह के शोध प्रस्ताव यू.जी.सी. को भेजें और इस पिछड़े क्षेत्र में उनकी बेहतरी के लिए कुछ करें। समस्त प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राओं में इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त है। डॉ. प्रजापति को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में डॉ. रामजीत यादव, डॉ.रामसेवक यादव, अजय कुमार, डॉ. दीप नारायण, डॉ. रमाकांत राय, डॉ.धर्मेन्द्र तिवारी, अनिल कुमार मिश्रा, आरजू सिंह, डॉ. राकेश कन्नौजिया, डॉ. विवेकानंद, मिथिलेश गौतम, डॉ.सर्वजीत सिंह, डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ.प्रभात पांडेय, जयप्रकाश यादव, जगजीत सिंह, विभा पाण्डेय आदि प्राध्यापक एवं सभी कर्मचारी प्रमुख थे।

This article has been made possible because of financial support from Independent and Public-Spirited Media Foundation (www.ipsmf.org).

   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.