नोटबंदी एक आर्थिक डकैती : राहुल

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी एक आर्थिक डकैती : राहुलकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी।

अल्मोड़ा (उत्तराखंड), (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नोटबंदी का फैसला कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं बल्कि ‘आर्थिक लूट' है।

उन्होंने यहां यूनिवर्सिटीज कैंपस कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 99 फीसदी लोगों को मुश्किल में डाल दिया और ‘एक फीसदी महाधनाढ्यों' को निशाना नहीं बनाया जिनके पास सारा कालाधन है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार का खात्मा चाहती है और यदि ‘मोदीजी इस बुराई के खिलाफ कोई कदम उठाते हैं तो कांग्रेस पार्टी शत-प्रतिशत समर्थन करेगी। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लेकिन यह नोटबंदी कालेधन या भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई निर्णय नहीं है। यह नोटबंदी आर्थिक लूट है। यह देश के गरीबों पर हमला है।''

उन्होंने प्रधानमंत्री से उन चोरों का नाम पूछा जिनका स्विस बैंकों में कालाधन है। उन्होंने कहा, ‘‘स्विस सरकार ने मोदी सरकार को कालाधन रखने वालों की सूची दी है। वह लोकसभा या राज्यसभा में इन चोरों की सूची क्यों नहीं रखते? हम जानना चाहते हैं कि ये चोर हैं कौन? आप लोकसभा और राज्यसभा में उनके नाम बताइए।''

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘आप विजय माल्या और ललित मोदी को लंदन से क्यों नहीं लाये?'' राहुल गांधी ने मोदी पर डूबे कर्ज को माफ करने के लिए देश के गरीबों की मेहनत की कमाई छीनने एवं उन्हें बैंकों को देने का आरोप लगाया और कहा कि महाधनाढ्यों पर आठ लाख करोड़ रुपये का जो कर्ज है, उसे माफ करने के लिए नोटबंदी लायी गयी है।

उन्होंने कहा, ‘‘गरीबों का पैसा खींचो और अमीरों को सींचो। 99 फीसदी ईमानदार का पैसा खींचो और 50 परिवारों को सींचो। ये है नोटबंदी की सच्चाई।''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.