नोटबंदी से परेशान जनता को सहयोग दें अधिकारी : अखिलेश  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   23 Nov 2016 12:50 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
नोटबंदी से परेशान जनता को सहयोग दें अधिकारी : अखिलेश  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।

लखनऊ (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वह नोटबंदी की वजह से परेशानी झेल रही जनता को सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी से परेशान राज्य की जनता को प्रदेश सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से बुधवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि नोटबंदी के मामले में जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार के जिम्मेदार कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस मौसम में रबी की बुवाई का काम चल रहा है। सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि किसानों को नोटबंदी के कारण बीज एवं उर्वरक सहित अन्य कृषि निवेश प्राप्त करने में कठिनाई न हो।
अखिलेश यादव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने यह भी चेतावनी दी है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही से किसानों के साथ-साथ पूरे देश एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा पर असर पड़ेगा। इसलिए सभी जिलाधिकारी सतर्क रहकर रबी फसल की बुवाई से संबंधित किसानों की समस्याओं का तत्काल निपटान करवाएं।

उल्लेखनीय है कि रुपए के लिए बैंक की लाइन में खड़े किसानों पर फतेहपुर में एक होमगार्ड ने लाठियां बरसाई थीं। यह तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने फतेहपुर के एसपी और एसओ को निलंबित कर दिया।

इस घटना के सामने आने के बाद ही अखिलेश ने बुधवार को ये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.