गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   5 Feb 2017 8:53 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी  के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफामुलायम के छोटे बेटे प्रतीक के साथ गौरव भाटिया।

लखनऊ (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश सरकार का सर्वोच्च न्यायालय में पक्ष रख रहे गौरव भाटिया ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफ सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को भेज दिया है। गौरव ने यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करके दी है।

उनके इस्तीफे के पीछे की वजह हालांकि अभी स्पष्ट रूप से साफ नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता की सूची में नाम नहीं शामिल करने की वजह से गौरव नाराज चल रहे थे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रख रहे गौरव भाटिया ने एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था। चर्चा है कि गौरव लगातार टीवी चैनलों पर सपा का पक्ष रख रहे थे। इसके बाद भी उन्हें तवज्जो नहीं मिल रही थी। बताया जा रहा है कि पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराजगी के चलते गौरव ने पार्टी से इस्तीफा दिया है।

वहीं गौरव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "ऐसा करने का फैसला मैंने अपने सिद्धांतों के आधार पर लिया है।" उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को चुनाव के लिए शुभकामना दी और लिखा है कि मैंने डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक पार्टी की सेवा की है। लेकिन अब पार्टी लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धांतों से समझौता कर रही है, ऐसे में मेरा पार्टी से जुड़ा रहना संभव नहीं, क्योंकि मैंने हमेशा इन्हीं सिद्धांतों पर भरोसा किया है।

      

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.