समाजवादी पार्टी की जीत होगी, लोगों ने हमारा समर्थन किया है : शिवपाल यादव
Sanjay Srivastava 11 March 2017 10:02 AM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2017के लिए सात चरणों में हुए मतदान के बाद शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली बढ़त के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता शिवपाल यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई है। शिवपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमारी जीत होगी। लोगों ने हमारा समर्थन किया है।"
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए किसी भी गठबंधन के लिए तैयार रहने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संकेत के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल ने कहा, "कुछ देर का इंतजार करें। सब पता चल जाएगा।"
गौरतलब है कि अखिलेश ने बीबीसी से साक्षात्कार में दो दिन पहले कहा था कि वह भाजपा को उत्तर प्रदेश में 'रिमोट नियंत्रित' सरकार नहीं चलाने देंगे।
More Stories