आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री चुने गए
Sanjay Srivastava 18 March 2017 7:18 PM GMT

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर सप्ताह भर से चल रही अनिश्चितता शनिवार शाम समाप्त हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोरखपुर से सांसद और गोरक्षनाथ पीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया है। केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री चुना गया है।
चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
भाजपा विधायक दल की यहां हुई बैठक में अक्सर विवादों में रहने वाले तेज-तर्रार भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के नाम पर विधायकों ने मुहर लगा दी। आदित्यनाथ गोरखपुर से लगातार चार बार से सांसद हैं।
नाथपंथ के प्रसिद्ध मठ गोरक्षनाथ के महंत आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक हैं और लव जेहाद तथा धर्मातरण जैसे मुद्दों पर अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहे हैं।
Next Story
More Stories