आजम खान ऐसे नेता कि उनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है: शिवराज
गाँव कनेक्शन 13 Feb 2017 9:08 PM GMT

कानपुर (भाषा)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटाक्ष करते हुए कहा कि आजम खान ऐसे नेता है जिनका ‘उनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है।”
शिवराज ने कहा पुखरायां में ट्रेन हादसा हुआ था तो वह मध्य प्रदेश से यहां घायलों को देखने आ गए थे लेकिन इस प्रदेश के मुख्यमंत्री लखनऊ में रहने के बावजूद यहां नहीं आए थे। चौहान ने सपा नेता आजम खान का नाम लेते हुए कटाक्ष किया, ‘‘उनका (आजम का) नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सांप्रदायिक आधार पर काम करती है और भेदभाव करती है। यहां की सरकार वोट बैंक बनाने के चक्कर में तुष्टीकरण की राजनीति करती है तब ही कानून व्यवस्था खराब होती है।
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है और फिर यहां का विकास भी भाजपा के अन्य राज्यों की तरह होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान आज शाम सीसामउ विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए थे। उन्होंने कहा कि सैफई हवाई अड्डे पर उतरे तो वहा की चमक दमक देखकर दंग रह गये, जबकि कुछ दिनों पहले जब कानपुर आये थे तो यहां मालूम हुआ था कि यहां केवल एयरफोर्स का हवाई अड्डा है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर चल रही है इस लिये अखिलेश और राहुल डर की वजह से एक हो गये है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले मध्यप्रदेश से डाकुओं के खात्मे का काम किया। हाल में सिमी के आतंकवादियों ने जेल से भागने का काम किया था। उनका अंजाम देखकर अब जेल में अपराधी कहते है कि जेलर साहब हमारी जेल में एक ताला और डाल दो। अगर सरकार सख्त हो तो अपराधियों के हौसले पस्त हो जाते है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो गुंडे या तो जेल के अंदर होंगे या प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे।
चौहान ने कहा कि विकास की योजनाएं उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर लायी जाएंगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रधानमंत्री मोदी की सरकारी योजनाओं को लागू करने से इसलिये डरती रही कि कहीं इससे मोदी सरकार का नाम न हो जाए।
More Stories