भाजपा का घोषणा पत्र हवा-हवाई : मायावती
गाँव कनेक्शन 28 Jan 2017 5:15 PM GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश की जनता के लिए घोषणा पत्र जारी करने के कुछ देर बाद ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा पर हमला कर दिया।
इस बीच उन्होंने कहा, “भाजपा ने किसानों, गरीबों, दलितों आदि के बारे में जो भी लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी किया है वह पूरी तरह से हवा-हवाई है।” उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा ने दलितों व आदिवासियों को अपने झूठे वादों से बहकाने की कोशिश की है। मगर दलित वर्ग के लोग किसी भी सूरत में भाजपा को स्वीकार नहीं करेगी।
इस दौरान मायावती ने रोहित वेमुला कांड का जिक्र का करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता खासकर दलित मतदाता इस कांड का भाजपा को प्रदेश में जवाब देगी। उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को हवा-हवाई करार देते हुए एक बार फिर भाजपा को नोटबंदी का फैसला लेने के लिए जमकर कोसा। साथ ही, भाजपा के सभीी वादों को प्रदेश की जनता के आंखों में धूल झाेंकने का आरोप लगाया।
More Stories