BJP को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती: सपा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
BJP को फायदा पहुंचाने के लिये मुसलमानों को बरगला रही हैं मायावती: सपाSP प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने BSP मुखिया मायावती पर BJP से साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का बंटवारा कराकर भगवा दल को फायदा पहुंचाने के लिये ही मायावती मुसलमानों को बरगला रही हैं।

SP प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनके पास पक्की जानकारी है कि मायावती ने BJP के साथ मिलकर बनायी रणनीति के तहत ही करीब 99 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, ताकि मुसलमानों का वोट SP और BSP में बंट जाए और धु्रवीकरण की जुगत में लगी BJP इसका फायदा उठा ले।

उन्होंने कहा कि SP साम्प्रदायिक राजनीति नहीं कर रही है, जबकि BSP BJP की मदद करना चाहती है। मायावती BJP से अंदरखाने मिली हुई हैं। वह मुसलमानों को बरगलाने और भ्रमित करने के लिये उनसे कह रही हैं कि वे सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देकर उसे बरबाद ना करें। हालांकि मुसलमानों समेत पूरे प्रदेश की जनता शांतिप्रिय है और साम्प्रदायिकता के खिलाफ है, लिहाजा वह किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आयेगी।

चौधरी ने कहा कि विरोधी लोग SP सरकार पर मुसलमानों के लिये कुछ ना करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सचाई नहीं है। सरकार ने अपनी तमाम योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। जहां तक 18 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की बात है, तो यह केंद्र सरकार के हाथ में है, जिसके लिये सपा उस पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।

चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय उलमा काउंसिल और हिन्दू महासभा के BSP को समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि SP सरकार ने प्रदेश की जनता के भले के लिये इतना काम किया है कि चुनाव में कोई उसका मुकाबला नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि BJP और BSP का चुनाव प्रचार विकास के मुद्दे से हटकर धु्रवीकरण के हथकंडों की तरफ बढ़ चला है।

     

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.