समाजवादी पार्टी ने संशोधन कर जारी किये 30 उम्मीदवारों के नाम, कैंट से लड़ेंगी अपर्णा यादव
गाँव कनेक्शन 23 Jan 2017 6:28 PM GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने संस्सोधन करके 30 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं। पार्टी ने प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव को कैंट से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है, जबकि लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ पश्चिम से मोहमद रेहान को टिकट दिया गया है।
विधानसभा लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा, तिर्वा से विजय बहादुर पाल, कन्नौज छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव, अनिल दोहरे कन्नौज से, चंद्र प्रकाश लोधी फतेहपुर पिपराइच से अमरेंद्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय यादव, मेंहदावल से पप्पू निषाद, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, आजमगढ़ से दुर्गाप्रसाद यादव, दीदारगंज से आदिल शेख पिपराइच से अमरेंद्र निषाद, गोरखपुर ग्रामीण से विजय यादव, मेंहदावल से पप्पू निषाद को टिकट दिया गया है।
Next Story
More Stories